अमेठीः कोरोना को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने किया लोगों को जागरुक

Bulletin 2020-03-19

Views 13

ख़बर यूपी के अमेठी से है जहां कोरोना वायरस को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल अमेठी द्वारा नगर में कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने व बचाव के लिए नगर में संगठन के जिला अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल और सभी पदाधिकारियों के द्वारा मास्क वितरण व सैनिटाइजर से हाथ साफ कराकर इससे सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने सभी दुकानदारों व राहगीरों को मास्क का वितरण करते हुए कहा कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें। छींकने और खांसने के दौरान मुंह ढंके, कुछ भी छूने या प्रयोग करने के बाद अपने हांथ सेनेटाइजर से अवश्य साफ करें और जरा सा भी अस्वस्थ महसूस होते ही डॉक्टर से तुरंत मिले। वही जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस को देश में महामारी घोषित कर दिया गया है, इसलिए इससे बचाव ही इसका सबसे सुरक्षित तरीका है। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने स्वस्थ रहने के तरीकों को और मजबूत बनाए और स्वस्थ जीवन जिएं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS