अमेठी जिले में एकमात्र स्थापित सिविल कोर्ट मुसाफिरखाना को कोरोना वायरस महामारी के चलते माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के तहत दोपहर बाद 1.30 बजे बन्द कर दिया गया। सिविल कोर्ट ने अधिवताओं व वादकारियों को 2 बजे तक न्यायालय परिसर को खाली करने का आदेश जारी कर दिया। न्यायालय से आदेश होते ही परिसर को खाली कराकर चारों ओर चूना व एंटी लार्वा का छिड़काव कर परिसर को संक्रमण मुक्त करने की कवायद की गई।