इटावा जनपद में उस समय नेशनल हाईवे 2 पर हड़कंप मच गया, जब एक ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रक को चालक अपनी मंजिल की तरफ ले जा रहा था, तभी अचानक ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे पर डिवाइडर से ट्रक टकरा गया है। जिसके बाद देखते ही देखते ट्रक धूं धूं कर जलने लगा। वही मौके से ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक पर लगी आग पर काबू पाया। वहीं इस आग में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।