शामली कें कांंधला कस्बे के बाईपास मार्ग पर पुराल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में अज्ञात वाहन की साइड लग जाने से संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली बाईपास मार्ग पर पलट गई पीड़ित का कहना है कि उसका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना निवासी साजिद अपने ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर हरियाणा से पुराल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने कस्बा बुढाना जा रहा था जैसे ही वह कस्बे के बाईपास मार्ग पर पहुंचा तो तभी अज्ञात वाहन की साइड लग जाने से ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ गया पुराल से भरी ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ने से पुराल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली बाईपास मार्ग पर पलट गई जिससे किसान की पुराल सड़क पर बिखर गई ओर संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर चालक साजिद ने भी कूद कर अपनी जान बचाई पीड़ित का कहना है कि उसके ट्रैक्टर में भी काफी नुकसान हो गया है और सड़क पर पुराल बिखर जाने से उसका लगभग ₹20000 का नुकसान हो गया।