कोरोनावायरस के बढ़ते ख़तरे के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि फिलहाल राजधानी में लॉकडाउन करने जैसे हालात नहीं हैं लेकिन अगर ज़रूरत हुई तो दिल्ली को लॉकडाउन किया जाएगा. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने जनता कर्फ्यू को लेकर की गई तैयारियों के साथ कई अहम फैसलों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मार्च महीने में दिल्ली के 72 लाख लोगों को मुफ़्त राशन दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने बुज़ुर्गों और बेवाओं की पेंशन डबल करने का भी ऐलान किया.