प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आवाहन किया। जिसके बाद देश की जनता ने प्रधानमंत्री की बातों को संज्ञान में लेकर जनता कर्फ्यू का पूर्ण सहयोग किया व समर्थन किया। इसी क्रम में जहां जनपद के प्रमुख चौराहे मोहल्ले सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया और 5 बजते ही जनपद के सुदामापुरी मोहल्ले में लोगों ने ताली शंख और थाली बजाकर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। प्रधानमंत्री के आवाहन पर कोरोना वायरस के साथ जंग का ऐलान किया।