शामली: शामली के गंगेरू में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की सूचना से स्वस्थ विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वस्थ विभाग की टीम ने कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा गंगेरू का है। रविवार को कॉलर द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई कि गांव गंगेरू में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज है। कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की सूचना से स्वस्थ विभाग महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में 108 एंबुलेंस नें मरीज को कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया स्वस्थ कर्मीयों के पूछताछ में मरीज ने बताया कि उसका नाम राजेंद्र कश्यप पुत्र ओमपाल कश्यप निवासी गंगेरू है। वह गुजरात में गन्ने का कोल्हू चलाकर गुड पकाने का कार्य करता है गुजरात में लँकडाउन होने के कारण वह 21 मार्च को ट्रेन के माध्यम से अपने गांव आया था। जिसके बाद वह जैसे ही घर आ तो उसे सिर दर्द व बुखार की शिकायतें होने पर गांव के ही एक प्राइवेट क्लीनिक पर अपना उपचार के लिए दवाई ली थी। कुछ देर के लिए बुखार में तो आराम मिल गया परंतु उसकी समस्या और बढ़ती चली गई। इस दौरान स्वस्थ विभाग के चिकित्सक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि राजेंद्र को बुखार खांसी सांस लेने में दिक्कत है और बार-बार छींक आ रही है। जिसका प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है।