सुल्तानपुर- आगामी 5 अगस्त को प्रस्तावित प्रधानमंत्री भारत सरकार के जनपद अयोध्या भ्रमण के दृष्टिगत सुल्तानपुर पुलिस द्वारा विजय प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस उप्र/नोडल अधिकारी जनपद सुलतानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में सुलतानपुर जनपद में ऑपरेशन हन्टर शुरू किया गया है। जिसके तहत जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों, जिसमें 1 उप निरीक्षक व 4 आरक्षियों, होमगार्ड व चौकीदार की छोटे थानों में 10, बड़े थानों में 15 एवं थाना को. नगर में 20 टीमें गठित की गयी है। जो अगले 03 दिवस जब तक प्रधानमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सकुशल होने तक अपने क्षेत्रों में स्थित समस्त होटलों, ढाबों, सराॅयों, मैरिज हाॅल आदि की समुचित चेकिंग सुनिश्चित करेगी और इसके साथ ही साथ घर-घर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों के विषय में पूछताछ व गोपनीय रूप से जानकारी कर पता करेगी कि कोई बाहरी व्यक्ति तो जनपद में आकर नही रूका है।