देशभर में लोगों ने शाम पांच बजते ही अपने घर से बाहर आकर ताली, थाली, घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों का शुक्रिया किया. इन लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए ताली, थाली, घंटी के साथ कई जगह पर पटाखे भी बजाए गए.
पीएम मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू वाले दिन देशवासियों से शाम 5 बजे ताली बजाकर, थाली बजाकर, घंटी बजाकर.. कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने वाले लोगों का धन्यवाद करने का आग्रह किया था. पीएम मोदी की इस बात का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.