Former India fast bowler Irfan Pathan donated 4,000 face masks and said he will try and keep helping the needy in the wake of Covid-19 pandemic. Irfan Pathan took to social media to urge people to help the needy. Also, Cricketer-turned politician Gautam Gambhir on Monday pledged Rs 50 lakh towards COVID-19 treatment while also advocating jail terms for the offenders who break quarantine guidelines set out to stop the spread of pandemic.
एक ऐसा वक्त जब पूरा देश कोरोना की चपेट में है. सरकार के साथ लोग भी इस महामारी से लड़ रहे हैं. तो ऐसे वक्त में गौतम गंभीर आगे निकलर सामने आए हैं. गौतम गंभीर ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली सरकार को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रूपये देंगे. ताकि दिल्ली के अस्पतालों में जरुरत की चीजें उपलब्ध हो सकें. दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को उन्होंने पत्र लिखा है. गंभीर ने लिखा है, "लिखा है, 'दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों के लिए अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दूंगा.
#IrfanPathan #GautamGambhir #YusufPathan