शाहजहांपुर के मोहल्ला जललनगर में एक अनोखा मामला सामने आया हैं। जहां कोरोना वायरस के चलते युवक को एमरजेंसी में शादी करनी पड़ी। यहीे नहीं सभी बाराती मास्क लगाकर निकाह में शामील हुए। यह नजारा देख अस्पताल में हर कोई हैरान रह गया।