A dangerous infection has affected around 500 people in India so far, while a total of 10 people have lost their lives due to this infection. At the same time, a total of 37 people in the country have recovered from this disease and have been discharged. The virus has led to lockdown in countries such as Italy, Spain and France. China also initiated a lockdown from Wuhan and this helped prevent Corona cases to a large extent. This is the city where the virus originated.
वायरस जैसा खतरनाक संक्रमण भारत में अभी तक करीब 500 लोगों को प्रभावित कर चुका है, जबकि इस संक्रमण के चलते कुल 10 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, देश में कुल 37 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और उन्हें डिसचार्ज कर दिया गया है। इस वायरस की वजह से इटली, स्पेन और फ्रांस जैसे देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है। चीन ने भी वुहान से लॉकडाउन की शुरुआत की थी और इससे इस बीमारी के मामलों को काफी हद तक रोकने में मदद मिली। ये वही शहर है जहां से इस वायरस की शुरुआत हुई।