भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहें मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की मध्य रात्रि से 21 दिन के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया हैं। वही नगर में लाॅक डाउन का जायजा लेने के लिए डीएम एसपी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बेवजह सड़कों पर खड़े कुछ लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। मंगलवार को कैराना में कोरोना संक्रमण का एक मरीज मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखते हुए मंगलवार मध्यरात्रि से 21 दिन के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन कर दिया हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही हैं। इस खतरनाक वायरस के खिलाफ सबसे अहम हथियार सोशल डिस्टेंसिंग को सख्त तरीके से लागू करने के लिए यह कदम उठाया गया हैं। बुधवार को डीएम जसजीत कौर और एसपी विनीत जयसवाल लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे दोनों अधिकारियों ने कैराना नगर का भ्रमण किया वहीं कुछ स्थानों पर बेवजह खड़े लोगों से दोनों अधिकारियों ने पूछताछ की तथा घरों में रहकर सावधानी बरतने की अपील की। डीएम एसपी ने पुलिस प्रशासन को लाॅक डाउन का पालन कराने के दिशा निर्देश भी दिए।