कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन ने नगर को लाॅक डाउन कर रखा हैं। वही 3 घंटे के लिए सब्जी, फल, दूध, परचून की दुकानें तथा मेडिकल स्टोर खोले गए। जिसके बाद नगर वासियों ने अपने जरूरत का सामान खरीदा। मंगलवार को कैराना में कोरोना संक्रमण का एक मरीज मिलने के बाद नगर को पूरी तरह लाॅक डाउन कर दिया हैं। बुधवार को लाॅक डाउन के बीच डीएम जगजीत कौर के निर्देश पर सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक 3 घंटे के लिए सब्जी, फल, परचून की दुकानें व मेडिकल स्टोर खोले गए। जिसके बाद नगर वासियों ने अपने जरूरत का सामान खरीदा। 9:30 बजे के बाद पुलिस ने बाजारों में दुकानों को बंद करा दिया तथा लोगों से घरों में रहकर सावधानी बरतने की अपील की। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि नगर वासियों को खाने पीने की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। इसी को देखते हुए सुबह 3 घंटे के लिए महत्वपूर्ण दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी। वहीं दुकानदारों को ज्यादा रेट पर सामान न बेचने की भी चेतावनी दी गई हैं। अगर कोई दुकानदार प्रशासन द्वारा जारी रेट लिस्ट से ज्यादा सामान बेचता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। दुकानदारों के बाहर से आने वाले सामान को पुलिस प्रशासन द्वारा रोका नहीं जाएगा। सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर जरूरत के सामान की पूर्ति रखें। वहीं उन्होंने नगर वासियों से लाॅक डाउन में घरों में रहकर सावधानी बरतने की अपील की है।