लाॅकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब राशन कार्ड धारकों को पूरा यूनिट का राशन देने के कड़े निर्देश दिए थे जिसके लिए राज्य सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भरपूर मात्रा में राशन भेज दिया था। लेकिन कुछ राशन डीलर लाॅक डाउन में भी गरीबों को पूरी यूनिट का राशन नहीं दे रहे हैं। बुधवार को राशन वितरण का कार्य सुबह सवेरे से ही शुरू हो गया था। कैराना लाॅक डाउन में राशन डीलरों द्वारा की जा रहीं कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की। इस दौरान कुछ राशन डीलरो की दुकानों पर कालाबाजारी होती मिली। जिसके बाद प्रशासन ने राशन डीलरो के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी हैं। जिसके चलते नगर के मोहल्ला खेल कला में राशन डीलर द्वारा राशन उपभोक्ताओं को कम यूनिट का राशन दिये जाने की सूचना पर एसडीएम देवेंद्र सिंह, सीओ प्रदीप सिंह ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ छापेमारी की। जैसे ही टीम ने छापेमारी की तभी राशन डीलर की दुकान से राशन लेकर जा रहे कुछ उपभोक्ताओं से पुलिस प्रशासन ने पूछा तो उन्होंने बताया कि राशन डीलर द्वारा उनको मात्र 10 किलो गेहूं ही दिया जा रहा हैं, जबकि सरकार की ओर से 15 किलो गेहूं व 10 किलो चावल दिये जाने के लिए देश है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने राशन डीलरो के नाम लिखकर उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी हैं। एसडीएम ने बताया कि संकट की इस घड़ी में अगर कोई राशन डीलर गरीबों को पूरी यूनिट नहीं देता हैं। उपभोक्ता द्वारा राशन डीलर की शिकायत की जाती हैं तो उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।