The BCCI president Sourav Ganguly has come forward in support of those affected by the 21-day lockdown due to COVID-19 pandemic, pledging to donate rice worth Rs 50 lakh for the underprivileged.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस महामारी के असर को कम करने के लिए किए गए लॉकडाउन में असंगठित क्षेत्रों के लोगों की सहायता का हाथ बढ़ाया है। गांगुली 21 दिन के लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं और वह वंचितों के लिये 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे।
#SouravGanguly #Lockdown #COVID-19