BCCI president and former India captain Sourav Ganguly, who underwent angioplasty after a mild heart attack, is stable and his health parameters are normal, doctors said on Sunday.He was diagnosed with three blocked coronary arteries on Saturday, following which a stent was inserted in one to remove the blockage.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद उनकी प्राइमरी एंजियोप्लास्टी की गई। वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर सरोज मंडल ने बताया कि प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी में धमनियों में आए अवरोध का पता चला था, डॉक्टरों ने पाया कि सौरव गांगुली के तीन आर्टरी में ब्लॉकेज है, शनिवार को डॉक्टरों ने सौरव गांगुली की धमनियों में स्टेंट लगाया है, उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिए स्टेंट दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक उन्हें और स्टेंट दिया जाए या नहीं इसके बारे में उनकी हालत को देखकर फैसला किया जाएगा।
#SouravGanguly #heartattack #angioplasty