Former South African all-rounder Albie Morkel said that MS Dhoni and stability have been the two big factors that have contributed to Chennai Super Kings (CSK) being one of the most successful teams in the Indian Premier League (IPL) thus far. Morkel told SportStar. “We all know how big Dhoni is in India. He is one of the best T20 and white-ball players ever to play the game and if you get him as a leader, it is going to bring success as he knows how to get the best out of his players.”
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे कामयाब टीम है. एक ऐसी टीम जिसका अंदाजा पहले से ही रहता है कि ये टीम फाइनल खेलने वाली है. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने सालों से कामयाबी के स्वाद चखे हैं. दो चैंपियंस ट्रॉफी और तीन आईपीएल की ट्रॉफी धोनी अपनी कप्तानी में जीती है. साउथ अफ्रीका और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके एल्बी मॉर्कल ने बड़ा खुलासा किया है. मोर्केल ने बताया है कि आखिर क्यों चेन्नई सुपर किंग्स टीम इतनी कामयाब है.
#AlbieMorkel #MSDhoni #CSK