Moody’s Investor Service (Moody’s) has slashed its economic growth forecast for India to 2.5 per cent for calendar year 2020 (CY20) even as it expects the growth to bounce back to 5.8 per cent in 2021 (CY21). At the global level, it expects a GDP growth of negative 0.5 per cent in CY20, before bouncing back in CY21.
मूडीज ने अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21’ में कहा कि अनुमानित वृद्धि दर के हिसाब से भारत में 2020 में आय में तेज गिरावट हो सकती है। इससे 2021 में घरेलू मांग और आर्थिक स्थिति में सुधार की दर पहले से अधिक प्रभावित हो सकती है। एजेंसी ने कहा है, ‘भारत में बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के पास नकद धन की भारी कमी के चलते भारत में कर्ज हासिल करने को लेकर पहले से ही बड़ी बाधा चल रही है।’
#CoronavirusLockdown #coronavirus #Moody's #IndianGDP