शामली: लॉक डाउन के दौरान खराब सब्जी खा रहे हैं आमजन

Bulletin 2020-03-27

Views 6

शामली के कांधला में लॉकडाउन के दौरान लोग मजबूरन सड़ी गली सब्जियों को खरीद कर ले जा रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन का आज देशभर में तीसरा दिन है। इसके बावजूद ताजी सब्जियों का सब्जी बाजार में किल्लत देखी जा रही है। जिसके चलते लोगों को सड़ी-गली सब्जियों को ही खरीद कर के ले जाना पड़ रहा है। हालांकि जिला प्रशासन जरूरत के सामानों के लिए समय-समय पर मार्केट खोलने और वाहनों का आवागमन की बात कह रहा है। इसके बावजूद भी मार्केट की हालत देखी जाए तो लोग मजबूरन ऐसी सब्जियों को खा रहे हैं। जिनके खाने से उनकी सेहत खराब हो सकती है। दरअसल देशभर में संक्रमण रोग कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन का आह्वान किया गया था । लॉक डाउन को लेकर शामली जिले में लोग मजबूरन मार्केट से चढ़ी घड़ी सब्जियों को खरीद कर के ला रहे हैं क्योंकि सब्जी बाजार में लॉक डाउन के चलते ताजी सब्जियों का आना बंद हो गया है जिसको लेकर के आम लोगों को मजबूरन छठी गली सब्जी खरीद करके खानी पड़ रही है ऐसे में लोग अपनी सेहत से खिलवाड़ भी कर रहे हैं क्योंकि जिन सड़ी गली की सब्जियों को खरीदकर मार्केट से ले जा रहे हैं उनके स्वास्थ्य को खराब कर सकती है शामली जिला अधिकारी जगजीत कौर ने तस्वीरों को देखकर कहा कि जल्द ही इस पर टेक्स्ट कर लिया जाएगा। हालांकि जरूरत के सामानों को लेकर भारी वाहनों का आवागमन चालू रखा गया है। इसके अलावा शामली जिले में भी जरूरत के सामान के लिए सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक का बाजार खोले जाने का समय निर्धारित किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS