फतेहपुर जनपद के गाजीपुर में लॉक डाउन के बीच आयाह कस्बे मे सब्जी मंडी में पिछले सप्ताह जैसी सामान्य भीड़ है। टमाटर के रेट भी फुटकर में 25 रुपये प्रति किलो से आकर 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। लेकिन जमाखोरी और आवश्यक वस्तुओं की मनमानी कीमत वसूली जा रही है। मुख्यमंत्री के जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई के निेर्देशों के बाद भी प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं दिखा रहा। परिणाम ये है कि सब्जी मंडी में सैकड़ों की भीड़ जुट रही है। जिसके कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। उधर दुकानदार बाहर से माल न आने का रोना रो रहे हैं। जबकि स्थानीय किसानों की सब्जी भी औने-पौने दाम पर खरीदकर दस गुना कीमत पर बेच रहे हैं। परिणाम है कि सैकड़ों की भीड़ जमा हो जा रही है। न तो किसी के हाथ में ग्लब्स है और न ही चेहरे पर मास्क। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इतना ही नहीं मंडी में गंदगी का अंबार है।