सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के फुलरूवा ग्राम पंचायत के मजरा महासुनियाँ गांव में बने प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र पर सूत्रों की माने तो कई महीने से ये नल खराब पड़ा हुआ है। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से भी की गई उसके बावजूद भी अभी तक इस नल की मरम्मत नही कराई गई है। इस नल के समीप ही कबीरा बाबा का स्थान भी है, जहाँ श्रद्धालुओ का आवागनम लगा रहता है। यहां पर नल खराब होने से आने वाले लोगो को भी बहुत दिक्कते होती है। मगर ग्राम प्रधान इस बात से बिल्कुल अनजान बने हुए है।