शामली के एसपी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए बॉर्डर पर लगाई गई चैकिंग व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए यमुना ब्रिज पर पहुंचकर शामली से सटे हरियाणा के पानीपत से आने वाले श्रमिकों के संबंध में सीओ कैराना और एसडीएम कैराना तथा प्रभारी निरीक्षक कैराना को लेकर यमुना ब्रिज पर चैकिंग की। यमुना पुल पर एकत्रित लोगों को आने का कारण पूछते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने के लिए निर्देशित किया। मौजूद सभी अधिकारी, कर्मचारियों को कहा कि जो भी व्यक्ति बॉर्डर पार करके आये है। सभी का मेडिकल चैक-अप कराया जाये। चैकिंग कर रही टीम को कड़ाई लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए कहा गया। बॉर्डर पर चैकिंग के लिए बैरिकेटिंग की संख्या बढ़ाई जाए। बॉर्डर के पार के निकटवर्ती थाने से समन्वय स्थापित किया जाए। इसके अलावा जो लोग इमरजेंसी में निकले हैं, उनको ठीक प्रकार से चैक करने के बाद ही छोड़ा जाए।