Chaitra Navratri has started from 25 March. Navratri begins with the establishment of the urn on Pratipada date. The nine forms of the mother are worshiped in Navratri. In Navratri, the devotees duly offer prayers to the mother, then the mother queen gives you some such signs that it can be known whether the mother's grace is on you or not. Let us know what the signs indicate in the nine days of Navaratri, by being pleased with the worship of the mother devotees.
25 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई हैं। प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि आरंभ हो जाती है। नवरात्रि में मां के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है। नवरात्रि में भक्तगण माता की विधिवत् पूजा-अर्चना करते हैं तो माता रानी आपको कुछ ऐसे संकेत देती हैं जिससे यह जाना जा सकता है कि माता की कृपा आप के ऊपर हुई है या नहीं। जानते हैं नवरात्रि के 9 दिनों में माता भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर क्या संकेत देती हैं।