प्रयागराज: थाना सराय इनायत थाना क्षेत्र के अबूसा मोड़ चौराहे पर लॉक डाउन का नहीं हो रहा पालन। बैरियर लगाकर चौराहे पर लगे पुलिसकर्मी सुस्त नजर आए। जिससे काफी मात्रा में गाड़ियां फर्राटा भरते आते-जाते नजर आ रहे हैं और जगह-जगह चौराहे पर दुकान खुली हैं। जहां पर 4 से 10 लोग एक ही दुकान पर इकट्ठे खड़े नजर आ रहे हैं। पुलिस के इस रवैये से लॉकडाउन क्या सफल हो पाएगा। जब कि सरकार बड़े-बड़े वादे और दावे कर रही है कि लोग घरों से न निकले उन्हें किसी भी प्रकार की किसी भी वस्तु की जरूरत होगी तो शासन प्रशासन उन्हें मुहैया कराएगी। इसके बावजूद भी लोग नहीं कर रहे हैं लॉकडाउन का पालन। जिससे कोरोना वायरस बढ़ने का खतरा बना हुआ है । चौराहे पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी दूर बैठे नजर आ रहे है। जिससे वाहन तेजी से फर्राटे भरते आ जा रहे है।