PSU Banks Merger 2020 : विलय के बाद SBI और PNB होंगे देश के दो सबसे बड़े बैंक | वनइंडिया हिंदी

Views 1

From April 1, 2020, 10 state-run banks will become a colony. The 10 public sector banks, United Bank of India, Oriental Bank of Commerce, Punjab National Bank, Syndicate Bank, Canara Bank, Allahabad Bank, Indian Bank, Andhra Bank, Cooperation Bank and United Bank of India will merge. Of the 4 major public sector banks formed after the merger, all will be national level banks. Each of the new banks formed after the merger will be worth more than Rs 8 lakh crore. Also after the merger, Punjab National Bank will become the second largest bank in the country after the State Bank of India (SBI). It will have a turnover of Rs 17.94 lakh crore, while SBI has a turnover of Rs 52 lakh crore.

एक अप्रैल 2020 से 10 सरकारी बैंकों का महाविलय हो जाएगा। सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडीकेट बैंक, केनरा बैंक , इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, आंध्रा बैंक, कोऑपरेशन बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय होगा। विलय के बाद बनने वाले 4 बड़े सरकारी बैंकों में से सभी राष्ट्रीय स्तर के बैंक होंगे। विलय के बाद बनने वाले नए बैंकों में से हर एक का कारोबार 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा। साथ ही विलय के बाद पंजाब नेशनल बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक हो जाएगा। इसका कारोबार 17.94 लाख करोड़ रुपये का होगा, जबकि एसबीआई का कारोबार अभी 52 लाख करोड़ रुपये का है।

#Coronavirus #Lockdown #BankServices #BankMerger

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS