The global pandemic corona virus is wreaking havoc in the country. Meanwhile, the good news is that 100 people have been cured of this disease so far. The Health Ministry gave complete update information about the corona virus. Health Ministry's Joint Secretary Love Aggarwal said that in the last 24 hours 92 new cases of corona virus have been reported in the country and four people have died from this deadly virus.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि इस बीमारी से अब तक 100 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर पूरी अपडेट जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है।
#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi