चूरू. कोरोना संक्रमण के चलते सरकार की ओर से किए गए लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए हर व्यक्ति जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आ चुका है। संकट की घड़ी में हर कोई अपने-अपने तरीके से सहयोग किया है। जो न केवल सराहनीय है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणास्पद भी है। पिछले कुछ दिनों से लॉक डाउन के चलते कामकाज बंद हैं। ऐसे में जरुरतमंद परिवार रोजगार कर रोजी रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं लेकिन इनके पीछे ढाल बनकर खड़े भामाशाह इनको किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दे रहे हैं। कोई नकद राशि देकर, कोई राशन सामग्री उपलब्ध कराकर तो कोई मास्क बनाकर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।