बीकानेर. हर तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। संक्रमण से बचाने के लिए मास्क भी बहुत जरूरी हो गया तो इसकी मांग भी बढ़ गई। जिससे बाजार में मास्क मिलने ही बंद हो गए। एेसे में पुलिस के जवानों को मास्क उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया पीटीएस कम्पनी कमांडर शिखा बिश्नोई ने। शिखा ने एक दिन 10 आरएसी कंपनी में कमांडर अपने पति विजयपाल बिश्नोई व उनके साथियों को अपने घर पर ही मास्क बनाकर दिए।