अयोध्या जिलाधिकारी द्वारा जारी 36 खाद्य पदार्थों की विक्रय सूची को सभी थाना प्रभारियों एवं बीट प्रभारी बीट आरक्षियों द्वारा दुकानों पर जाकर रेटलिस्ट की छायाप्रति चस्पा किया गया एवं निर्देश किया गया, सभी खुदरा विक्रेता एवं थोक व्यापारी इन तय की गई मूल्य सीमाओं का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। कोई भी दुकानदार ज्यादा कीमत नही वसूलेगा, दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायेंगे। प्रत्येक ग्राहक के बीच 1 मीटर की दूरी बनायेंगे। सुविधानुसार होम डिलीवरी करेंगे। अधिक कीमत पर की जाने वाली बिक्री मुनाफाखोरी मानकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।