दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के जलसे में करीब 157 लोग उत्तर प्रदेश के थे, जो अलग अलग जिलों से जलसे में शामिल हुए थे। वही मथुरा से भी 2 लोग इस जलसे में शामिल होने गए। मथुरा प्रशासन को जब इसकी जानकारी लगी तो प्रशासन में हड़कंप मच गया और मथुरा प्रशासन ने उन दो लोगों की तलाश शुरू कर दी। मथुरा में एलआईयू की रिपोर्ट के बाद अलग-अलग मस्जिदों से स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन ने करीब 51 संदिग्ध लोगों को पकड़ा, जो अलग-अलग जिले से मथुरा की अलग-अलग मस्जिदों में रह रहे थे। जिनमें से ज्यादातर आगरा और शामली जिले के रहने वाले हैं, वहीं मथुरा प्रशासन ने इन 51 लोगों को वृंदावन निजी होटलों के अलग-अलग कमरों में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।