गुना जिला चिकित्सालय में डॉक्टर मरीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आज फिर डॉक्टरों की मनमानी देखने को मिली। हिम्मत सिंह पुत्र नाथूलाल अहिरवार ने बताया कुछ दिन पहले मैं पटरी पार कर जा रहा था उसी टाइम अचानक मुझे चक्कर आ गए और पटरी पर गिर गया। उसी टाइम ग्वालियर की ओर से ट्रेन का आना हुआ और उत्साह से में मेरा हाथ कट गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसी दिन से लेकर डॉक्टरों ने ना मेरी पट्टी बदली गई और मेरे लाख बोलने पर भी ध्यान नहीं दिया। डॉक्टरों ने बोला भोपाल जफर ग्वालियर चले जाइए आप का इलाज गुना चिकित्सालय में नहीं होगा।