इंदौर में कोरोना के 63 केस सामने आने पर भी कई क्षेत्रों में प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार की घटनायें देखने को मिल रही हैं। जहां एक तरफ़ रानीपुरा क्षेत्र में डॉक्टर पर थूकने का मामला था वहीं बुधवार को टाट पट्टी बाखल में निरीक्षण करने गयी टीम पर पथराव किया गया। इन घटनाओं को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जनता से प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। पाकिजा समूह के इकबाल गौरी ने भी इस अनुरोध को दोहराया। कांग्रेस के वार्ड 73 मानिक बाघ के पार्षद सादिक़ खान ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों से न निकलें।कांग्रेस के पूर्व पार्षद रफ़ीक खान ने कहा कि चंदन नगर में दो मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के लोगों को सहयोग करें, लोगों को कोरेनटाइन कैंप ही ले ज़ाया जा रहा है, अफ़वाहों पर ध्यान न दें।