यह जंग हैं सब के लिए, इसे जीतना हम सबको है। चीन के महान से शुरू हुआ कोरोना अब भारत देश के लिए भी बड़ी महामारी के रूप में कई प्रदेशों में सामने आ रहा है। कोरोना से लड़ने के लिए जहां मेडिकल साइंस लगातार कोशिश कर रहा है वहीं जमीनी स्तर पर इस लड़ाई को लड़ रहे वॉरियर्स के लिए मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक सॉन्ग बनाकर लोगों से अपील की जा रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना एक जंग है सबके लिए और इसे हम सबको ही जीतना है। मोटिवेशनल सॉन्ग के जरिए लोगों को मोटिवेट भी किया जा रहा है और लोगों को इससे बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं देखें यह सॉन्ग--