कोरोना महामारी के चलते इस समय लोगों को घर से निकलने की मनाही है। लोगों की समस्या को देखते हुए समाजसेवी प्रधान प्रतिनिधि ग्राम पंचायत निवादा अनी सत्य कुमार राठौर ने गांव में लगभग सात सैकड़ो लोगों को अपने आवास तथा घर घर जाकर मॉक्स वितरित किए। इसके साथ गांव में दवा का भी छिड़काव किया गया। माक्स पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। प्रधान पति व सचिव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना काम से लोग घर से बाहर न निकले। बाहर से आने वाले लोग स्कूल में बनाए गए रूम में ही रहे। जांच होने के 14 दिन बाद ही वह किसी से मिले।