कानपुर देहात में कोरोना वायरस के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को तहसील प्रशासन व नगर पंचायत प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से भोजन पहुंचाया जा रहा है। ऐसे लोग जो लॉकडाउन के चलते अपना रोजगार खो चुके और जिन्हें भोजन को लेकर बहुत दिक्कतें हैं। उनके घर जाकर पका हुआ भोजन दिया जा रहा है। इसी क्रम में परगनाधिकारी अंजू वर्मा की मौजूदगी में कम्युनिटी किचन तहसील परिसर में सुबह कढ़ी चावल रोटी बनाई गई। इसके बाद उसको वितरण के लिए नगर पंचायत कर्मी व राजस्व कर्मियों के साथ नगर में भेजा गया। उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा ने कहा कि मेनू कार्ड के अनुसार प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण ढंग से खाना बन रहा है और पात्र लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।