इस वैश्विक महामारी आपदा से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन जहां लोगों की सुरक्षा कर रही है, तो वहीं पर गरीब लोगों की मदद भी कर रही है। जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना पुलिस के द्वारा गरीब और असहाय लोगों को तमसाहा गांव में लंच पैकेट वितरित किए गए। वहीं पर गरीब परिवारों ने थाना प्रभारी विनय कुमार तिवारी को हृदय से धन्यवाद दिया। वह पुलिस की कार्यशैली से लोगों ने जमकर तारीफ की।