देवासः मस्जिद में छुपकर रह रहे थे 11 लोग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bulletin 2020-04-02

Views 335

लॉकडाउन के बावजूद देवास जिले की मस्जिद में 11 मुस्लिम युवाओं के रहने का मामला सामने आया है। सभी लोग राजस्थान के रहने वाले है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज कर ली है। यह सभी लोग धारा 144 का उल्लंघन कर बाहर से यहां आए थे। हालांकि स्वास्थ्य परीक्षण में सभी लोग स्वस्थ निकले। फिर भी एहतियातन सभी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग जयपुर से नवंबर में भोपाल आए थे और मरकज के निर्देश पर अलग-अलग मस्जिदों में जाते थे। पिछले कुछ दिनों से यह लोग तमखान गांव की मस्जिद में रुके हुए थे। मंगलवार को ही यह लोग तमखान गांव से पीपलकोटा की मरकज में आए थे। स्थानीय लोगों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी लोगों को मरकज से बाहर निकाला। इस मामले में पुलिस ने साहिल अब्दुल, हारुन सादिक, तालिम जब्बार, फैशल मुजफ्फर, इमरान कल्लू, इरफान उमर, रफीक अब्दुल हकीम, सोहेल रफीक, शकील गफ्फार, अकील एहमद शकील एवं शदब ताहीर के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज कर ली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS