इंदौर। सुखलिया बापट चौराहे के पास श्री स्वीट्स वाली गली में 49 वर्ष पुरूष निकला पॉजिटिव। बताया जा रहा है की यह शक्स मेडिकल स्टोर संचालक है और किसी मरीज़ को दवाई देते वक़त संक्रमण का शिकार हुआ। प्रशासन ने आसपास का एरिया सील कर दिया है। इंदौर में अभी तक 90 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमे से 5 लोगों की म्रत्यु हो चुकी है।