शामली के कांधला कस्बे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना वायरस मिलने के बाद स्वस्थ विभाग व नगरपालिका परिषद की टीम ने मकान को सील कर दिया है। इस दौरान चिकित्सक अधीक्षक डॉ. विजेंद्र ने बताया कि एक ही परिवार के पहले एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। बीते शनिवार को एक ही परिवार के फिर पांच सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को पूरे घर को सील कर दिया है और सैनिटाइज़ेशन की कार्रवाई की जा रही है।