नीमच: कोरोना के चलते 3 वर्षीय दूर्वा ने लोगों से की यह अपील, वायरल हुआ वीडियो

Bulletin 2020-04-03

Views 10

नीमच: कोरोना को लेकर देशभर में लॉक डाउन किया हुआ हैं लेकिन कई जगहों से लोगो के लॉक डाउन को गंभीरता से न लिए जाने की खबरें भी काफी मिल रही है। इसी बीच नीमच की एक तीन वर्षीय बच्ची दूर्वा गुर्जर का अपनी प्यारी सी तुतलाती जुबान में अपील का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमे बच्ची ये कहते दिखाई दे रही है की मोदी जी ने हाथ जोड़कर बोला था की बहार नहीं जाना,बहार कोरोना बाबा है, पकड़ लेंगे, हाथ धोओ कोरोना बाबा भाग जाता है,अपने अपने घर पे रहना। बच्ची के इस वायरल वीडियो को देख उन लोगों को नसीहत लेनी चाहिए जो स्वास्थ्य विभाग के ऊपर हमला ओर पुलिसकर्मियों के साथ बतमीजी करते नजर आ रहे है। इस मासूम ने यह बता दिया की यह लॉक डाउन हमारे लिए कितना खास है, इस वीडियो को देख उन लोगो को भी सिख लेनी चाहिए जो बेफिजूल सड़को पर तफरी करने निकल रहे है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS