इंदौर में कर्फ़्यू के बीच कोरोना संक्रमण के केस मिलने का सिलसिला जारी है। आज दोपहर छावनी में एक और पॉज़िटिव मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रशासन की टीम वहाँ पहुँच गयी। उसी दौरान उषा गंज में एक परिवार को क्वारनटाईन करने के पहले समझाइस देते दिखे डॉक्टर।
शहर में संक्रमितों का आँकड़ा 115 के पार चले गया है जिनमे से 7 की मौत हो चुकी है।