Actress Sezal Sharma का Suicide note मिला - जानिए हाल में किन Bollywood Actors ने क्यों की आत्महत्या

Patrika 2020-04-08

Views 5

पिछले दिनों टीवी ऐक्टर कुशल पंजाबी की सूइसाइड की खबर के बाद एक और उभरती कलाकार की आत्महत्या ने सबको हिलाकर रख दिया है। 'दिल तो हैपी है जी' फेम सेजल शर्मा ( Sezal sharma ) ने शुक्रवार को अपनी जान दे दी। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन इसके पीछे दो कारण मुख्य रूप से माने जा रहे हैं। काम न मिलने के वजह से डिप्रेशन और निजी जीवन में अकेलापन।प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलिविजन ऐक्टर सेजल शर्मा ने शुक्रवार अपने मुंबई में मीरा रोड स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सेजल का सूइसाइड नोट भी मिला है जिसमें उन्होंने मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। हालांकि पुलिस इस मामले पर हर संभव ऐंगल से जांच कर रही है। काशीमारा पुलिस ने मामले में ऐक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है और सेजल के दोस्तों और रूममेट से भी पूछताछ की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form