मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में एक परंपरा तोड़ी गई थी। यह परंपरा है ब्रीफकेस में बजट पेपर लेकर आना। यह परंपरा ब्रिटेन में शुरू हुई थी, जिसे अंग्रेजों ने भारत में भी शुरू किया। आजादी के बाद अब तक भी वित्त मंत्रियों ने अंग्रेजों की इसी परंपरा के मुताबिक बजट पत्र लाने के लिए लाल ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया है। लेकिन मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लाल ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़ा या यूं कहें लाल पोटली में बही खाता लपेटकर लाई हैं।