वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने लोकसभा में Union Budget 2020 पेश किया और 2 घंटे 40 मिनट का भाषण देकर रिकॉर्ड बना दिया लेकिन एक और रिकॉर्ड इस Budget में बना है वो यह कि बजट के बाद शेयर में 10 साल बाद इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट टूटा। दूसरी बड़ी बात ही की इसे पूरे बजट भाषण में Nirmala Sitharaman ने कम से कम पांच बार पानी पिया। इतना ही नहीं बजट भाषण को पूरा करने के लिए उन्होंने मीठा भी खाया। इसके बावजूद वह पूरा बजट पढ़ने से चूक गई और दो पन्ने पहले ही उन्होंने इसे सदन के पटल पर रख दिया और फिर बजट को पढ़ा हुआ मान लिया गया।