Fight coronavirus। सावधान। How safe chinese goods, Why Coronavirus came from China

Patrika 2020-04-08

Views 80

चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब तक 15 हज़ार से अधिक हो चुकी है। जैसी की आशंका थी, इसका असर अब चीन के व्यापार पर भी पड़ रहा है। पूरी दुनिया चीन से अपना संपर्क काट रही है। अमरीकी और यूरोपीय देशों की एयरलाइंस कंपनियां चीन से अपनी उड़ानें स्थगित कर रही हैं। हांगकांग भी मैनलैंच चीन से अपना संपर्क काट रहा है। एपल कंपनी 9 फरवरी तक चीन में अपने स्टोर्स बंद कर चुकी है। इंडोनेशिया समेत दुनिया भर के देश चीन से एनिमल उत्पादों के आयात को सस्पेंड कर रहे हैं। इंडोनेशिया तो चीन से दूसरे उत्पादों के आयात को रोकने पर भी विचार कर रहा है। यही वजह है कि जब सोमवार को चीनी शेयर बाजार खुले तो इसमें लगभग 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।इस सब के पीछे चीन में कोरोनावायरस यानी 2019-nCoV संक्रमण की महामारी को माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तेज़ी से फैलते इस वायरस को वैश्विक संकट घोषित कर दिया है। शुरुआत में इस वायरस से शिकार होने वाले लोगों की मौत चीन में ही हुई थी, लेकिन रविवार को फ़िलीपींस में भी एक व्यक्ति की मौत इस वायरस से हो चुकी है। साफ है कि यह बीमारी चीन तक सीमित नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS