तिहाड जेल प्रशासन ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक एप्लीकेशन पेश कर निर्भया केस के चारों दोषियों के नए डैथ वारंट जारी करने की मांग की है। एडीजे धर्मेन्द्र राणा ने चारों अभियुक्तों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और मामले में कल यानि शुक्रवार को सुनवाई होगी। उधर शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट भी केन्द्र सरकार की अपील पर सुनवाई करेगा। केन्द्र ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। दरअसल पटियाला हाउस कोर्ट ने 31 जनवरी को चारों दोषियों को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। इस आदेश को केन्द्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती और कहा कि जिन दोषियों के कानूनी विकल्प समाप्त हो गए हैं उन्हें अलग—अलग फांसी देने की अनुमति दी जाए। हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था लेकिन,साथ ही दोषियों को भी अपने कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल सात दिन में करने के निर्देश दिए थे। केन्द्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के इसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। यदि सुप्रीम कोर्ट दोषियों को अलग—अलग फांसी देने की अनुमति देता है तो संभावना है कि पटियाला हाउस कोर्ट कल ही तीन दोषियों के नए डैथ वारंट जारी कर देगा। एक दोषी पवन गुप्ता ने अब तक ना क्यूरेटिव पिटिशन की है और ना ही दया याचिका।