Soleimani Funeral देखिए General Qasim Sulemani की अंतिम विदाई

Patrika 2020-04-07

Views 5

ईरान के बेहद ताकतवर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को आखिरी विदाई देते वक्त हजारों लोगों की आंखें नम थीं। अमेरिका मुर्दाबाद के नारों के बीच वह अपने 'हीरो' को आखिरी बार देख रहे थे। ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और ईरान समर्थित मिलिशिया के झंडे थे। इस जुलूस में ईरान के कई ताकतवर नेता भी दिखे।

#America #Iran #QasemSoleimani

अमेरिकी एयर स्‍ट्राइक में मारे गए कुद्स बल के प्रमुख कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने उनकी जगह पर ब्रिगेडियर जनरल इस्‍माइल कानी को नया कुद्स प्रमुख नियुक्‍त किया है। आपको बता दें इराक की राजधानी बगदाद में हवाई अड्डे के पास हुए अमेरिकी हवाई हमलों में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. सुलेमानी की मौत के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने सुलेमानी के डिप्टी कमांडर इस्माइल कानी को कुद्स बल का नया कमांडर नियुक्त कर दिया है.

#WW3 # DonaldTrump #US

ईरान के बेहद ताकतवर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को आखिरी विदाई दी गई। अमरीका मुर्दाबाद के नारों के बीच वह अपने 'हीरो' को आखिरी बार देख रहे थे। ईरान में सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने काले कपड़े पहन रखे थे और उनके हाथों में इराकी और ईरान समर्थित मिलिशिया के झंडे थे। इस जुलूस में ईरान के कई ताकतवर नेता भी दिखे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS