राजनीति में अगर शरद पवार को महाराष्ट्र का मुलायम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दोनों ही समकालीन नेता प्रदेश की राजनीति करते हैं। मुलायम जहां कुश्ती के अखाड़े से उभरकर चुनावी दंगल में कुदे,वहीं कबडडी के दांव सीख क्रिकेट की गुगली तक शरद पवार छाए रहे। राजनीति के पॉवर प्ले में सबसे मुफीद नेता शरद पावर को ही माना जाता है।
अब बात औचक पलटे गए पासे की हो रही है तो हम आपको बता दें कि यह कोई नया नहीं है। यह पहले से ही होता रहा है। फिर चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या बिहार। कर्नाटक की बात हो या फिर महाराष्ट्र। राजनीति का हस्तिनापुर यानी दिल्ली ने तो एक वोट से सरकार गिरते देखा ही है। अब बात महाराष्ट्र की हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि इस तरह की राजनीति की शुरुआत ही शरद पवार ने की थी।