Steve Smith picks Yashasvi Jaiswal & Riyan Parag as two youngster to look for|वनइंडिया हिंदी

Views 183

Rajasthan Royals captain Steve Smith is looking forward to how the younger players in the squad, particularly all-rounder Riyan Parag and batsman Yashasvi Jaiswal, perform in the 2020 season of the Indian Premier League. Smith said that he is also excited to see how Jaiswal would do if and when the season starts. Jaiswal went into the U19 World Cup last year with a lot of hype around him due to his record breaking double-ton in the Vijay Hazare Trophy.

दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने दो भारतीय क्रिकेटरों का नामा लिया है. जिनके वो फैन हैं और उन्हें भविष्य का सितारा कहा है. राजस्थान रॉयल्स के ही युवा खिलाड़ी रियान पराग और यशस्वी जायसवाल का स्मिथ ने नाम लिया है. स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इन दो युवा खिलाड़ियों को वो खेलते हुए देखना पसंद करेंगे. हालांकि,ये मुमकिन तभी है जब आईपीएल का आयोजन होगा. फिलहाल, कोरोनावायरस की वजह से आईपीएल को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल का आयोजन होना फिलहाल सम्भव तो नहीं दिख रहा है.

#RiyangParag #SteveSmith #RajasthanRoyals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS